SAMNA NEWS

मंडी में युवती से दुष्कर्म, मामला दर्ज….

मंडी: जिला बल्ह क्षेत्र की 22 वर्षीय पीड़ित युवती ने महिला पुलिस थाना में दुष्कर्म को लेकर शिकायत दर्ज करवाई है। पीड़ित युवती ने अपनी शिकायत में कहा है कि बल्ह क्षेत्र के एक 24 वर्षीय युवक ने अक्टूबर 2022 में उसके साथ दुष्कर्म किया व जान से मारने की धमकी दी। इसके बाद भी आरोपी युवक लगातार युवती को परेशान करता रहा। पीड़ित युवती ने पूरी बात अपने परिजनों को बताई तो परिजनों ने युवती के साथ महिला पुलिस थाना पहुंचकर आरोपी के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई। वहीं पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ आईपीसी की धारा 376, 506 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। इस पुरे मामले की पुष्टि एसपी शालिनी अग्निहोत्री ने की है। उन्होंने कहा कि दोषी को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा।

Leave a Reply

%d bloggers like this: