SAMNA NEWS

पुलिस ने निजी कंपनी से लाखों की चोरी करने वाले आरोपी को लुधियाना से किया गिरफ्तार…. 

ऊना: पुलिस ने ऊना जिला की एक निजी कंपनी के ऑफिस से पौने सात लाख चोरी करने वाले आरोपी को लुधियाना के होटल से गिरफ्तार किया। पुलिस ने आरोपी के पास से 5 लाख रुपए के साथ मोबाईल व 20 हजार के नए कपड़े भी जब्त किए है। आरोपी की पहचान नीरज शर्मा, निवासी कैथल, हरियाणा दिल्ली के रूप में की गई है साथ ही पुलिस पूछताछ में पता चला है कि आरोपी पहले से ही हरियाणा के हिसार में हत्या का आरोपी भी है। आरोपी के अन्य कई जगह चोरी की अलग-अलग वारदातों में भी शामिल रहा है।

एसपी ऊना अर्जित सेन ने इस पुरे मामले में बताया कि पुलिस आरोपी को अदालत में पेश कर रिमांड हासिल करेगी, ताकि शेष पैसों की रिकवरी व अन्य वारदातों का खुलासा भी हो सके। उन्होंने आम जनता से आग्रह किया है कि कंपनी, अपने घरों या दुकानों में वर्कर रखते समय पहले उनकी संबंधित पुलिस थानों में एंट्री करवाने व चरित्र सत्यापन के बाद ही नौकरी पर रखें।

Leave a Reply

%d bloggers like this: