SAMNA NEWS

कार हादसे में 28 साल के दो युवकों की मौत…..

मंडी: देर रात को पधर-जोगिंदरनगर वाया नौहली सड़क मार्ग पर दमेला के समीप एक कार अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी। इसके बाद इस कार में अचानक से ब्लास्ट होने के कारण आग लग गई। जिससे इस हादसे में कार सवार 2 युवक जिंदा जल गए जबकि तीसरा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। वहीं घायल युवक को राहगीरों ने समय रहते कार से निकाला और 108 एंबुलेंस की मदद से तुरंत अस्पताल पहुंचाया। जहां मामूली उपचार के बाद उसे मेडिकल कॉलेज नेरचौक रैफर कर दिया गया है।

इस हादसे की पुष्टि करते हुए डीएसपी पधर लोकेंद्र नेगी ने बताया की तीन युवक रात के समय कार से अपने घर की ओर जा रहे थे। लेकिन रास्ते में कार अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी। जिसके बाद कार में आग लग गई। उन्होंने कहा कि इस हादसे में दो युवकों की मौत हुई जबकि एक युवक घायल हुआ है। वहीं पुलिस मामले को लेकर गहनता से जांच कर रही है।

Leave a Reply

%d bloggers like this: