धर्मशाला, 14 दिसंबर 2021: गीता जयंती के पावन पर्व के अवसर पर आज राजकीय महाविद्यालय धर्मशाला के संस्कृत व दर्शनशास्त्र विभाग के द्वारा गीता जयंती का पावन पर्व मनाया गया। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि महाविद्यालय के प्राचार्य डॅाक्टर राजेश कुमार शर्मा रहे।  
 

कार्यक्रम में उन्होंने विद्यार्थियों को गीता जीवन का आधार और गीता के सूत्रों से जीवन में किस तरह से समस्याओं का हल किया जा सकता है। इस विषय पर अपना वक्तव्य दिया कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में संस्कृत भारती हिमाचल प्रदेश के संगठन मंत्री श्री नरेंद्र जी रहे। उन्होंने गीता के विभिन्न श्लोकों के माध्यम से विद्यार्थियों का मार्गदर्शन किया। उन्होंने कहा की संस्कृत भाषा सभी भाषाओं की जननी है। इस भाषा को प्रत्येक विद्यार्थी को पढ़ना और बोलना चाहिए।
 

कार्यक्रम के संयोजक संस्कृत विभाग के आचार्य प्रोफेसर कुमार कैलाश रहे। उन्होंने विद्यार्थियों को अपनी कर्तव्यनिष्ठा के अनुसार किस तरह से जीवन में लक्ष्य को प्राप्त किया जा सकता है और विद्यार्थी जीवन का मुख्य लक्ष्य अध्ययन करना है। इस विषय पर उपस्थित विद्यार्थियों का मार्गदर्शन किया। कार्यक्रम में अन्य गणमान्य व्यक्तियों में महाविद्यालय के वरिष्ठ प्रोफेसर युवराज पठानिया, वत्स, रंजीत ठाकुर, विनोद शर्मा, सुनील, विपिन व पुस्तकालय अध्यक्षा तथा महाविद्यालय के संस्कृत व दर्शनशास्त्र के विद्यार्थी उपस्थित रहे।

By admin

Leave a Reply