अटल शिक्षा कुञ्ज, कालूझंडा स्थित आईईसी विश्वविद्यालय के फार्मेसी विभाग में कार्यरत प्रोफेसर (डॉ०) जितेन्द्र सिंह को आईपीजीए, उत्तराखंड द्वारा अकादमिक और अनुसंधान के क्षेत्र में सराहनीय भागीदारी एवं उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए ‘एक्सेलेंस अवार्ड’ से सम्मानित किया गया। यह अवार्ड उन्हें 04 दिसम्बर को हरिद्वार में ‘मॉडर्न एपरोचिज ऑफ रिचर्स इन बेसिक एवं अप्लाइड साइंसिज’ विषय पर आयोजित अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन के आयोजन पर दिया गया।

इस अवसर पर उत्तराखंड आयुर्वेद विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर सुनील जोशी मुख्य-अतिथि के रूप में मौजूद रहे। इस कार्यक्रम में देश एवं विदेश से ऑनलाइन व ऑफलाइन माध्यम से लगभग 300 वैज्ञानिक, अध्यापक, रिसर्च स्कोलर्स, विद्यार्थी एवं फार्मा उद्योगों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे। इस सम्मेलन में देश के अनेक प्रतिष्ठित संस्थानों के विद्वानों के अलावा कनाडा, अमेरिका, चीन, मलेशिया जैसे देशों के वैज्ञानिकों ने भी ऑनलाइन माध्यम से हिस्सा लियलिय

हरियाणा के जिला महेंद्रगढ़ में जन्में प्रोफेसर (डॉ०) जितेन्द्र सिंह आईईसी विश्वविद्यालय के फार्मेसी विभाग के डीन के अलावा विश्वविद्यालय में कुलपति (इंचार्ज) का कार्यभार भी संभाल रहे हैं। प्रो० सिंह द्वारा की गयी रिसर्च 38 प्रतिष्ठित अंतर्राष्ट्रीय जर्नल्स में प्रकाशित हो चुकी है तथा ‘बेस्ट टीचर’ एवं ‘बेस्ट डीन’ के अवार्ड द्वारा भी सम्मानित किये जा चुके हैं। प्रोफेसर सिंह का मानना है कि सफलता पाने के लिए सच्ची निष्ठा, दूरदर्शिता, लगन के अलावा सहयोग की भावना होना बहुत जरूरी है। आईईसी विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर (डॉ०) शमीम अहमद ने डॉ० जितेन्द्र सिंह की इस उपलब्धि की सराहना की व सभी को उनसे प्रेरणा लेने की सीख दी.

By admin

Leave a Reply

%d