धर्मशाला, 11 दिसम्बर – सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग द्वारा वर्तमान सरकार के चार वर्ष के कार्यकाल के दौरान किए गए विकास कार्यों और लोगों के कल्याण के लिए चलाई गई विभिन्न योजनाओं की जानकारी प्रदान करने के लिए विशेष प्रचार अभियान चलाया गया है, जिसके अंतर्गत ज़िला कांगड़ा की सभी विधानसभा क्षेत्रों की पंचायतों में सांस्कृतिक दलों द्वारा फोक मीडिया के माध्यम से लोगों को जागरूक किया जा रहा है।
   

यह जानकारी देते हुए सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि इस विशेष प्रचार अभियान के चौथे दिन आज जयसिंपुर विधानसभा क्षेत्र की पंचायत पपलाह और गन्दड़, ज्वालाजी विधानसभा क्षेत्र की पंचायत नाहलियां और लंग्गा, नगरोटा विधानसभा क्षेत्र की पंचायत सेराथाना और रोंखर, देहरा विधानसभा क्षेत्र की पंचायत झियोरी और जम्बल, शाहपुर विधानसभा क्षेत्र की पंचायत सुधेड़ और घरोह, पालमपुर विधानसभा क्षेत्र की पंचायत राख और बल्ला, कांगड़ा विधानसभा क्षेत्र की पंचायत रानीताल और तकीपुर, फतेहपुर विधानसभा क्षेत्र की पंचायत लोहारा और ठेहड़, धर्मशाला विधानसभा क्षेत्र की पंचायत सोकणी दा कोट और रक्कड़, इंदौरा विधानसभा क्षेत्र की पंचायत धड़रा और घेटा, सुलह विधानसभा क्षेत्र की पंचायत झरेट और पनापर, बैजनाथ विधानसभा क्षेत्र की पंचायत कृष्णानगर और चौबीन, नूरपुर विधानसभा क्षेत्र की पंचायत लदोड़ी और डन्नी तथा ज्वाली विधानसभा क्षेत्र की पंचायत लुदरेट और मसरूर में लोगों को सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी प्रदान की गई।

By admin

Leave a Reply