रामपुर बुशहर: रामपुर उपमंडल के बधाल में मिशन हरियाली के अधीन रामपुर में वसुंधरा मेगा पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। यह आयोजन वन विभाग के वन महोत्सव के तहत किया जा रहा है। इस वर्ष जिसमें बधाल में चयनित करीब पांच हैक्टेयर भूमि पर 21 हजार एक सौ पौधे रोपे जाएगें। इसके लिए उपमंडलाधिकारी रामपुर सुरेंद्र मोहन की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें उपमंडल के सभी विभागों के अधिकारी, कर्मचारी, पंचायत प्रतिनिधि व स्थानीय एनजीओ ने भाग लिया।

एसडीएम रामपुर ने बैठक में वसुंधरा मेगा पोधारोपण की जानकारी देते हुए बताया कि इस वर्ष वन महोत्सव बधाल में मनाया जाएगा। जिसमें मिशन हरियाली संस्था का भरपूर सहयोगी रहेगा। इसके लिए पौधों को प्रबंध भी मिशन हरियाली के संस्थापकों द्वारा कर लिया गया। इसमें अब बस सभी विभागों के सहयोग की जरूरत है। जिसके लिए हर विभाग से इस मिशल को सफल बनाने के लिए स्वयंसेवकों की सूचि तैयार की गई और साथ ही साथ इसमें सभी विभागों के उच्च अधिकारियों को भी इसमें भाग लेने के लिए निमंत्रण दिया गया है। वहीं उन्होंने इसके लिए बैठक में उपस्थित सभी लोगों से सुझाव भी लिए।

मिशन हरियाली के संजोयक जीता चौहान ने बताया कि वे बीते तीन सालों से अपने क्षेत्र को हरा भरा करने की कोशिश कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि जब उन्होंने देखा कि कोरोना काल में लोगों को ऑक्सीजन के लिए भटक रहे तो उन्होंने इस मिशन हरियाली को बड़े स्तर पर करने का निर्णय लिया और इसके लिए उन्होंने स्थानीय युवकों और लोगों की मदद से इस अमलिजामा पहनाने का काम कर रहे हैं। इस मौके पर बीएमओ रामपुर डॉ. आरके नेगी, एसीएफ नितिन, एसडीओ एनएच केसी शर्मा, सीडीपीओ अजय बदरेल, रक्तदान सोसायटी के अध्यक्ष ज्योति लाल, सत्यनारायण ट्रस्ट के सचिव विनय शर्मा, पवन ठाकुर, ठाकुर सिंह, दिनेश भलूनी, उत्तम देव नेगी, प्रेम चोहान, अश्वनी सिंह चौहान, विजय लक्ष्मी, ज्ञान सिंह आदि उपस्थित रहे।

By admin

Leave a Reply