????????????????????????????????????

शिमला, 01 अप्रैल शहरी विकास, आवास, नगर नियोजन, संसदीय कार्य, विधि एवं सहकारिता मंत्री सुरेश भारद्वाज ने आज राजकीय महाविद्यालय कोटशेरा शिमला में 78 लाख रुपये की लागत से बनने वाले सेमीनार हॉल तथा स्मार्ट क्लास रूम भवन का शिलान्यास किया। इस दौरान आयोजित कार्यक्रम में अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि शिक्षा का सही अर्थ ही मनुष्य का सर्वांगीण विकास है, जिसके लिए शिक्षण संस्थानों मंे आधारभूत संरचना होना आवश्यक है। नए भवन का निर्माण कार्य सितम्बर 2022 तक पूर्ण किया जाएगा, जिससे यहां के छात्रों को स्मार्ट क्लास रूम एवं सेमीनार हॉल की सुविधाएं प्राप्त होगी।

उन्होंने कहा कि देश की संस्कृति एवं सभ्यताओं को संजौए रखना अति आवश्यक है, जिसके लिए देश की शिक्षा पद्धति में संशोधन भी जरूरी था। आधुनिक युग में शिक्षा के क्षेत्र में जरूरत के अनुरूप नई शिक्षा नीति का निर्माण किया गया। उन्होंने कहा कि ज्ञान प्रदान करने वाले शिक्षण संस्थानों में विद्यार्थियों के मन को खोजी प्रवृति का बनाया जाना चाहिए, जिससे शोध के माध्यम से वह प्रदेश तथा देश को कुछ नया प्रदान कर सके।

उन्होंने कहा कि विकास एक निरंतर प्रक्रिया है शिमला शहर के हर क्षेत्र में विभिन्न विकास कार्य किए जा रहे हैं, जिसमें पुराने भवनों का जीर्णोद्धार, पार्किंग, स्मार्ट पाथ वे, ओवर फुट ब्रिज, सड़कों को चौड़ा करना एवं अनेकों कार्य शामिल हैं। शिमला शहर में अब तक 248 करोड़ रुपये के विकासात्मक कार्य पूर्ण किए जा चुके हैं तथा 321 करोड़ रुपये के कार्य प्रगति पर है।
उन्होंने कहा कि राजकीय महाविद्यालय कोटशेरा में 25 लाख रुपये की लागत से बनने वाले बास्केट बॉल कोर्ट का निर्माण कार्य जल्द शुरू किया जाएगा। इसके साथ-साथ शिमला के अन्य महाविद्यालयों में आधारभूत संरचनाओं को सुदृढ़ किया जा रहा है।
इस दौरान महाविद्यालय संगीत विभाग के छात्रों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम, लोकगीत एवं अन्य गतिविधियों का भी आयोजन किया गया।


महाविद्यालय प्रधानाचार्य डॉ. अनुपमा गर्ग ने शहरी विकास मंत्री का नए भवन का शिलान्यास करने के लिए धन्यवाद किया तथा महाविद्यालय द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में किए जा रहे उत्कृष्ट कार्यों पर प्रकाश डाला। इस अवसर पर महापौर नगर निगम सत्या कौंडल, उप-महापौर शैलेन्द्र चौहान, मण्डलाध्यक्ष राजेश शारदा, वरिष्ठ अधिवक्ता शीतल व्यास, प्रधानाचार्य राजकीय महाविद्यालय संजौली डॉ. सीवी मेहता एवं अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे। 

By admin

Leave a Reply