????????????????????????????????????

शिमला: उपमण्डलाधिकारी शिमला शहरी मंजीत शर्मा ने आज तिब्बतियन स्कूल छोटा शिमला में आयोजित जनमंच पूर्व गतिविधि कार्यक्रम में शामिल होकर अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए। उन्होंने नगर निगम वार्ड जाखू-16, बैनमोर-17, इंजन घर-18, संजौली चौक-19, छोटा शिमला-28, खलीनी-33 एवं कनलोग-34 के लोगों को सरकार द्वारा चलाई जा रही जन मंच पूर्व गतिविधियों की विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने लोगों को राजस्व विभाग द्वारा चलाई जा रही योजनाओं तथा प्रमाण-पत्र के संबंध में भी विस्तृत जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि जन मंच पूर्व गतिविधियों के तहत आज 3 इंतकाल किए गए तथा लगभग 12 शिकायतें दर्ज की गई, जिनको सम्बद्ध विभाग के अधिकारियों को भेज दिया गया है, जिन्हें समय अवधि से पूर्ण करने के अधिकारियों को निर्देश दिए गए।
उपमण्डलाधिकारी ने इस दौरान वार्डों से आए लोगों से सीधा संवाद स्थापित किया तथा सरकार की इस महत्वाकांक्षी कार्यक्रम का लाभ उठाने तथा 3 अप्रैल, 2022 को शिमला के ऐतिहासिक रिज मैदान में 25वें जन मंच कार्यक्रम में आने का आग्रह किया।
उन्होंने कहा कि जनमंच कार्यक्रम के दौरान प्रमाण-पत्र, वसीका नवीस तथा इंतकाल, राशन कार्ड का नवीनीकरण एवं विभिन्न पेंशन संबंधी कार्यों का निपटारा भी किया जाएगा। उन्होंने कहा कि इस जनमंच कार्यक्रम में नगर निगम शिमला के 19 वार्डों की आम जनता लाभान्वित होगी।

उन्होंने कहा कि व्यक्ति विशेष या सामुदायिक समस्या के समाधान अथवा शिकायतों के निपटारे के लिए नागरिक अपना आवेदन उपमण्डलाधिकारी शिमला तथा तहसीलदार शिमला शहरी के कार्यालय में जमा करवा सकते हैं। इस अवसर पर लोक निर्माण विभाग, जल शक्ति विभाग, सामाजिक कल्याण विभाग, विद्युत विभाग, खाद्य नागरिक आपूर्ति विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग, नगर निगम, स्वास्थ्य, ग्रामीण विकास व राजस्व विभाग से आई समस्याओं को दर्ज किया गया।

इस दौरान पार्षद कनलोग बृज बाला सूद तथा पार्षद बैनमोर किमी सूद, पार्षद छोटा शिमला विदुषी द्वारा अपने-अपने वार्डों में आ रही समस्याओं से अवगत करवाया।
इस दौरान तहसीलदार शिमला शहरी सुमित शर्मा द्वारा भी जनमंच कार्यक्रम तथा राजस्व विभाग द्वारा लोगों को लाभान्वित करने वाली योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी।
इस दौरान भारतीय जनता पार्टी जिला किसान मोर्चा के जिला अध्यक्ष संजीव चौहान, जिला स्वास्थ्य अधिकारी एचआर ठाकुर तथा अन्य विभागांे से अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे।

By admin

Leave a Reply

%d