SAMNA NEWS

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ऑस्कर जीतने पर RRR की टीम को बधाई दी…..

दिल्ली: देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ऑस्कर जीतने पर RRR की टीम के साथ साथ द एलीफेंट विस्पर्स (The Elephant Whisperers) को बधाई दी. भारत की आरआरआर’ फिल्म के गाने नाटु नाटु ने अकादमी पुरस्कार (Oscar Awards) में सर्वश्रेष्ठ मूल (ओरिजनल) गीत की श्रेणी में ऑस्कर जीत कर इतिहास रच दिया है. यह दुनिया का सबसे बडा फिल्म अवॉर्ड्स हैं और इस साल ये अवॉर्ड्स लॉस एंजेलेस में इस समय लाइव होस्ट किए जा रहे हैं. आरआरआर, ऑल दैट ब्रीथ्स और द एलिफेंट व्हिस्पर्स ने ऑस्कर में भारत की दावेदारी पेश की है. ऑस्कर 2023 से भारत को काफी उम्मीदें हैं. अलग-अलग कैटेगरी में इस साल तीन भारतीय फिल्में नॉमिनेटेड हैं. यहां जानें इससे जुड़ी हर एक अपडेट्स.

Leave a Reply

%d bloggers like this: