कुल्लू: देव भूमि कुल्लू में अल्टीमेट फाइटिंग लीग की स्पर्धा में सात देशों के तकरीबन 20 महिला व पुरुष फाईटर बैटल ऑफ वॉरियर्स फाइटिंग में भाग लेंगें। कुल्लू में 5 दिसंबर को होने वाली इस अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता में सात देशों के पेशेवर फाईटर इस आयोजन का हिस्सा बनेंगे. हिमाचल अल्टीमेट फाइटिंग लीग के सीएमडी मास्टर भूपेश ने कहा कि हिमाचल प्रदेश के फाइटर दि ग्रेट खली ने जिस तरह से दुनिया में पेशेवर लड़ाकृू के रूप में हिमाचल व भारत वर्ष का मान बढ़ाया है वह चाहते हैं कि हिमाचल प्रदेश का युवा भी खेलों के प्रति जागरूक हो और प्रदेश व भारत देश का नाम रोशन करें। उन्होंने कहा कि मिक्स मार्शल आर्ट जैसी स्पर्धाओं का आयोजन प्रदेश व देश के युवाओं को खेलों के प्रति प्रोत्साहित करता है ताकि युवा पीढ़ी नशे की लत से बचें और खेलों की ओर अपना ध्यान देकर वह भी कल के भारत के बड़े खिलाड़ी बनें।

By admin

Leave a Reply

%d