हरियाणा। सोनीपत में गोहाना के जागसी और मुरथल में ताजपुर केंद्र से 10वीं के हिंदी प्रश्नपत्र को परीक्षा शुरू होते ही वाट्सएप पर प्रसारित कर दिया गया। बोर्ड द्वारा नकल रोकने के लिए पहली बार अपनाई गई हाईटैक तकनीक अधिकारियों के काम आई। प्रश्नपत्र बोर्ड के अधिकारियों के पास पहुंचते ही यूनिक आइडी से संबंधित केंद्रों का पता लगा और टीमें मौके पर पहुंची।

अधिकारियों ने दोनों जगह परीक्षा रद करने के साथ केंद्रों को शिफ्ट कर दिया। जिन विद्यार्थियों के प्रश्नपत्र से फोटो लिए गए, ड्यूटी पर तैनात सुपरवाइजरों और जिन दो बाहरी युवकों के मोबाइल में प्रश्नपत्र मिले, उनके विरुद्ध एफआइआर दर्ज करवाई।

By admin

Leave a Reply

%d