हिमाचल प्रदेश राज्य विद्युत बोर्ड से प्राप्त जानकारी के अनुसार 11 के.वी. परवाणू-1 फीडर के रखरखाव के दृष्टिगत विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। यह जानकारी विद्युत उपमण्डल परवाणू के वरिष्ठ अधिशाषी अभियंता विकास गुप्ता ने दी।
विकास गुप्ता ने कहा कि 23 जुलाई, 2022 को प्रातः 09.00 बजे से दोपहर 02.00 बजे तक सैक्टर-1, कसौली मार्ग, ईएसआई अस्पताल, बीएसएनएल कार्यालय, नगर परिषद परवाणू, मैसर्ज स्वास्तिक, मैसर्ज हिमाचल पावर प्रोडक्ट, पुलिस स्टेशन, पोल फैक्टरी साईड, गब्रियल रोड़, परवाणू बाजार, मैसर्ज बेकसन ड्रग्सज, मैसर्ज कनक उद्योग, मैसर्ज एटलेंटा, 11/04 के.वी., 630 केवीए उप केन्द्र नजदीक मैसर्ज कमल उद्योग, 11/04 के.वी., 630 केवीए उप केन्द्र नजदीक रेनु प्रिंटर, 11/0.4 केवी, 400 केवीए उप केन्द्र नजदीक बस स्टैंड एवं आस पास क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। उन्होंने कहा कि मौसम खराब होने की स्थिति अथवा अन्य कारणों से उपरोक्त निर्धारित समय सारिणी एवं निर्धारित तिथि में बदलाव किया जा सकता है। उन्होंने लोगों से सहयोग की अपील की है।

By admin

Leave a Reply

%d