हिमाचल प्रदेश कौशल विकास निगम द्वारा रामपुर के समिति हाल में एक दिवसीय जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। इस अवसर पर हिमाचल ग्रामीण विकास संस्थान के निदेशक ने सभी प्रतिभागियों का स्वागत किया। उन्होंने कहा कि यह आयोजन युवाओं के एकीकृत कौशल विकास के दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। इससे स्वरोजगार के लिए रुझान बढ़ेगा। एच ०पी०के०वी०एन से जिला समन्वयक राधिका ने भी युवाओं को योजनाओं की जानकारी दी।

वहीं रोजगार विभाग से आरती ने प्रतिभागियों को स्वरोजगार व अन्य विभागीय योजनाओं की जानकारी प्रदान की। इस अवसर पर उद्यान विभाग अधिकारी डॉ०प्रवीण मेहता व कृषि प्रसार अधिकारी पीरू राम ने भी किसान युवाओं व बागवानों से से जुड़ी जानकारी दी। इस कार्यक्रम में बुशैहर तकनीकी एवं व्यवसायिक प्रशिक्षण संघ के अध्यक्ष राजीव मेहता उपाध्यक्ष राजेन्द्र ठाकुर, रोशन, शमशेर,स्मृति चौहान, शालिनी चौहान, उमा जोशी आदि उपस्थित रहे।

By admin

Leave a Reply