स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण तथा आयुष मन्त्री डॉ. राजीव सैजल ने सोलन जि़ला के कण्डाघाट उपमण्डल के साधुपुल के समीप आज हुई बस दुर्घटना पर गहरा दुःख व्यक्त किया है। आज प्रातः कण्डाघाट-साधुपुल मार्ग पर हुई इस बस दुर्घटना में 03 लोगों कीे मृत्यु हो गई तथा 03 लोग घायल हो गए। डॉ. सैजल ने बस दुर्घटना की जानकारी मिलते ही जिला प्रशासन को तुरन्त राहत एवं बचाव कार्य आरम्भ करने के निर्देश दिए। उन्होंने निर्देश दिए कि सभी घायलों को तुरन्त चिकित्सीय सहायता उपलब्ध करवाई जाए तथा गम्भीर रूप से घायल व्यक्तियों को चिकित्सालय भेजा जाए।

उन्होंने क्षेत्रीय अस्पताल सोलन पंहुचकर इस दुःखद दुर्घटना के मृतकों के परिजनों से संवेदनाएं व्यक्त की।
स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मन्त्री ने इन्दिरा गांधी आयुर्विज्ञान चिकित्सा संस्थान को निर्देश दिए कि सभी घायलों का शीघ्र उपचार सुनिश्चित बनाया जाए। उन्होंने क्षेत्रीय अस्पताल सोलन में भी अस्पताल प्रशासन को उचित निर्देश जारी किए।
डॉ. सैजल ने परमपिता परमात्मा से इस दुःखद दुर्घटना के मृतकों की आत्मिक शान्ति तथा शोक संत्पत परिजनों को इस असहनीय दुःख को सहन करने की शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना की है। उपमण्डलाधिकारी कण्डाघाट ने अवगत करवाया कि मृतकों के परिवारों को फौरी राहत के अनुसार 10-10,000 रुपए तथा घायलों को 5-5,000 रुपए की सहायता प्रदान की गई है।

By admin

Leave a Reply