कुल्लू। कुल्लू के साथ लगती खराहल घाटी के एक गांव में देर शाम को अचानक आग लगने से एक अढ़ाई मंजिला काष्ठकुणी शैली का मकान जलकर राख हो गया. आग की सूचना मिलते ही अग्निशमन विभाग फायर टेंडर के साथ घटनास्थल तलोगी पंचायत के बारी तूनी गांव पहुंचा, जहां पर ग्रामीणों के साथ मिलकर आग को बुझाने के लिए कड़ी मशक्कत की.इस आगजनी में दो परिवारों के 14 सदस्य बेघर हुए हैं.

आग के कारणों की जानकारी नहीं मिल पाई है.  आग लगने से 30 लाख रुपये के नुकसान का अनुमान लगाया जा रहा है. कुल्लू अग्निशमन अधिकारी दुर्गा सिंह ने बताया कि खराहल घाटी के तलोगी पंचायत के बारी तूनी गांव में अचानक लकड़ी के अढ़ाई मंजिल मकान में आग लग गई, जिसके बाद ग्रामीणों ने अग्निशमन विभाग को सूचना दी.

अग्निशमन विभाग ने तत्परता दिखाते हुए घटनास्थल पर पहुंचकर आग पर काबू पाया है.उन्होंने कहा कि इस आगजनी की घटना में लाहुली देवी के बेटा आदिनाथ और उसके 2 बेटे कमल, बबलू को 30 लाख रुपये का नुकसान हुआ है. पुलिस और राजस्व विभाग की टीम मौके पर पहुंच कर छानबीन और आकलन कर रही है. अमर नाथ, प्रकाश चंद की एक करोड़ की संपत्ति का नुकसान बताया जा रहा है.

By admin

Leave a Reply