रामपुर बुशहर: उपमंडल प्रशासन और पशु पालन विभाग रामपुर के संयुक्त तत्वाधान में पदम छात्र स्कूल में अंतर्राष्ट्रीय पशु जन्य रोग दिवस मनाया गया। पदम छात्र स्कूल सभागार में आयोजित कार्यशाला में जन प्रतिनिधियों और विभिन्न संस्थाओं से आए सदस्यों को पशु जन्य रोगों के बारे में जागरूक किया गया। वहीं मौजूद लोगों को अपने अपने क्षेत्रों में इस संबंध में लोगों को जागरूक करने की अपील की गई। कार्यशाला में विभिन्न वक्ताओं ने जूनोसिस रोगों के बारे में विस्तार से जानकारी दी।
पदम छात्र स्कूल में बुधवार को अंतर्राष्ट्रीय पशु जन्य रोग दिवस पर कार्यशाला का आयोजन हुआ। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता एसडीएम सुरेंद्र मोहन ने की।

उन्होंने कार्यशाला के आयोजन पर पशु पालन विभाग को बधाई दी और साथ ही कार्यक्रम में मौजूद लोगों को उन्हें दी जा रही आवश्यक जानकारी को समाज के सभी वर्गों तक फैलाने की अपील की। कार्यशाला में बताया गया कि पशु जन्य रोग मनुष्य को गाय, भैंस, बकरी, कुत्ते, बिल्ली या अन्य जानवरों के जरीए फैल सकते हैं। मनुष्य में फैलने वाली १४१५ बीमारियां हैं, जिनमें बैक्टिरिया, वायरस जैसे लक्षण शामिल रहते हैं। इनमें ६१ प्रतिशत यानि ८६८ बीमारियां ऐसी हैं जो जानवरों के जरीए इंसानों को फैलती है। कोविड-१९, रेबीज, मंकी पॉक्स जैसी बीमारियां इनका एक उद्धारण है। कार्यशाला में आए रामपुर और ननखड़ी खंड के प्रधान, उप प्रधान, पशु सखियां, कृषि सखियां, वनशाला कार्यकर्ता, नगर परिषद अधिकारी, कर्मचारी और विभिन्न संस्थाओं के सदस्यों को पशु जन्य रोगों से संबंधित जानकारी उपलब्ध करवाई गई। कार्यशाला में बीएमओ डॉ. आरके नेगी, पशु चिकित्सक डॉ. अनिल शर्मा सहित अन्य वक्ताओं ने लोगों को महत्वपूर्ण जानकारी उपलब्ध करवाई।


पशु पालन अधिकारी रामपुर डॉ. सुरेश कपूर ने कहा कि पशु जन्य रोग जानवरों से इंसानों में फैलते हैं और ६० से ७० प्रतिशत इंसानों में फैलने वाली बीमारियां पशुओं से फैलती हैं। कार्यशाला के माध्यम से लोगों को जागरूक किया गया, ताकि वे अपने-अपने कार्यक्षेत्र में जाकर ग्रामीणों को इन बीमारियों के प्रति जागरूक करें। उन्होंने बताया कि ग्रामीण इलाकों में इसको लेकर व्यापक जागरूकता फैलाने के लिए पशु चिकित्सालय और औषधालयों में एक माह में एक-एक जागरूकता शिविर आयोजित किए जाएंगे, ताकि लोगों में इसको लेकर जागरूकता लाई जा सके। इस मौके पर डीएसपी चंद्रशेखर कायथ, बीडीओ अंशुल शांडिल, प्रधानाचार्य प्रवीन गुप्ता, ज्योति लाल, तन्मय शर्मा, विष्णु शर्मा सहित अन्य मौजूद रहे।

By admin

Leave a Reply

%d