रामपुर बुशहर: उपमंडल रामपुर की लबाना सदाना पंचायत के देवता साहब कंसर के मंदिर में वीरवार करीब सवा 12 बजे चोर ने लाखों की कीमत के चांदी के सामान पर हाथ साफ कर दिया। जिसकी भनक चौकीदार को जैसे ही लगी तो उसने शोर मचाया और आसपास के ग्रामीण एकत्र होकर मंदिर परिसर में पहुंचे। जिसके बाद गांव के युवकों ने साहस दिखाते हुए गानवी की सड़क से सटे जंगल से आरोपी को पकड़ा और उससे सारा सामान जब्त किया। चोरी की सारी वारदात मंदिर में लगे सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हो गई। इसकी सूचना पंचायत उप प्रधान ने रवि कांत ने झाकड़ी थाना को पुलिस को दी और मौके पर पहुंच कर पुलिस ने मामला दर्ज कर सारा सामान कब्जे में ले लिया है।

पुलिस से मिली सूचना और सीसीटीवी कैमरे में अनुसार चोर अकेला की मंदिर में परिसर के अंदर चांदी से बना सामान समेटते देखा जा सकता है। जिसके बाद जैसे ही ग्रामीणों को चोरी की घटना की जानकारी मिली तो सभी ने आरोपी की तलाश तेज की और उसे पकड़ने में सफलता भी हासिल की। मामले की जांच कर कर रहे थाना प्रभारी झाकड़ी ईश्वर ठाकुर ने बताया कि चोर के पास से दो चांदी की छड़ें, दो चांदी के खरनाल, खंजर चांदी का एक, नौ मुख चांदी, 2500 रूपए नकद आदि सामान जब्त किया गया।

जिसकी कीमत लाखों में आंकी जा रही है। उन्होंने कहा कि आरोपी नेपाल का रहने वाला है और अपना नाम खिलू गिरी बता रहा है। मामले की पुष्टि करते हुए एसडीपीओ रामपुर चंद्र शेखर कायथ ने बताया कि पुलिस ने चोरी का मामला दर्ज कर लिया है और चोरी के सामान का कमल बद किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि जल्द की आरोपी को कोर्ट में पेश किया जाएगा।

By admin

Leave a Reply