शिमला, 30 अक्तूबरः जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त शिमला आदित्य नेगी ने उत्तराखंड की सीमा पर स्थित हिमाचल प्रदेश पुलिस की अंतर्राज्यीय चैक पोस्ट कुड्डू का निरीक्षण किया और यहां पर चुनावों के दृष्टिगत तैयारियों की समीक्षा की। उन्होंने तैनात पुलिस अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश देते हुए कहा कि आने-जाने वाले वाहनों की गहन जांच पड़ताल करें। इसके बाद आदित्य नेगी ने उत्तराखंड के अधिकारियों के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक भी की। बैठक में परोला के एसडीएम तथा त्यूणी के तहसीलदार सहित उत्तराखंड के पुलिस अधिकारी शामिल हुए।

डीसी ने अधिकारियों से जिला शिमला में स्वतंत्र तथा निष्पक्ष चुनावी प्रक्रिया संपन्न कराने के लिए सभी का सहयोग मांगा। आदित्य नेगी ने विस क्षेत्र-65 जुब्बल कोटखाई के विभिन्न मतदान केंद्रों का भी निरीक्षण किया। उन्होंने पंदरानू क्रिटिकल पोलिंग स्टेशन तथा संवेदनशील मतदान केंद्र सरस्वती नगर में चुनावी तैयारियों का निरीक्षण किया। जिला निर्वाचन अधिकारी के साथ एडीएम शिमला राहुल चौहान, एसडीएम जुब्बल राजीव सांख्यान सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे। 

By admin

Leave a Reply

%d