रामपुर के पदम् वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल के प्रांगण में वीरवार को तीन दिवसीय बुशहर महोत्सव का शुभारंभ जिला उपायुक्त आदित्य नेगी द्वारा किया गया। इस महोत्सव का आयोजन आर्यवर्त एजुकेशनल वेलफेयर एंड चेरिटेबल सोसाइटी द्वारा किया जा रहा है। कार्यक्रम के दौरान हिमकोफेड चेयरमैन कौल सिंह नेगी, एसडीपीओ रामपुर चंद्र शेखर कायथ, विजय गुप्ता, नीना शर्मा, नरेश चौहान, प्रधानाचार्य प्रवीण गुप्ता व अन्य गणमान्य लोग मोजूद रहे।

उपायुक्त शिमला आदित्य नेगी ने कहा कि इस प्रकार के खेल व अन्य प्रतियोगिताओं को आयोजित करने का उद्देश्य युवा पीढ़ी की प्रतिभा को सामने लाना है और ऐसे कार्यक्रमो से युवाओं व अन्य लोगों को प्रोत्साहन मिलता है। आजकल युवा पीढ़ी नशे में घिरती जा रही है और युवाओं को नशे से छुड़वाना ही लक्ष्य है। जिसके लिए समय समय पर इन प्रतियोगिताएं होना जरूरी है।

उन्होंने कहा कि विभिन्न प्रतियोगिताओं से प्रतिभा सामने आएगी और भविष्य के लिए काफी खिलाड़ी भी तैयार हो सकते हैं। बुशहर महोत्सव से भी युवाओं को सामने लाने का मौका दिया जा रहा है। उन्होंने विभिन्न संस्थाओं से अपील की है कि इस तरह के आयोजन करवाएं और ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को मौका दें। उन्होंने कहा कि रामपुर के लिए बेस्ट पॉसिबल होगा वो आने वाले समय में भी किया जाएगा। उपायुक्त ने कहा कि रामपुर में एक बीह उद्देशीय खेल मैदान की जरूरत है, जिसकी संभावना खनेरी के आसपास जल्द तलाश की जाएगी। हिमकोफेड चेयरमैन कौल नेगी ने सभी खिलाड़ियों को विभिन्न प्रतियोगिताओं में भाग लेने के लिए बधाई और शुभकामनाएं भी दी।

By admin

Leave a Reply