ज़िला सोलन के अटल शिक्षा कुंज स्थित आईईसी विश्वविद्यालय में चौथे दीक्षांत समारोह का सफल आयोजन शनिवार 12 मार्च को किया गया। इस समारोह में माननीय न्यायमूर्ति प्रदीप कुमार श्रीवास्तव, अध्यक्ष, राज्य विधि आयोग (उत्तर प्रदेश), मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। इस भव्य दीक्षांत समारोह का शुभारंभ मुख्य अतिथि, विशेष अतिथिगण और शैक्षणिक जनसमूह के द्वारा दीप प्रज्ज्वलन और मां सरस्वती की वंदना के बाद आईईसी गान के साथ किया गया। इस समारोह का पूर्ण आयोजन विश्वविद्यालय के नियमानुसार हुआ, जिसमें विश्वविद्यालय के गत वर्ष में उत्तीर्ण सभी पीएचडी, एमफिल, स्नातकोत्तर तथा स्नातक छात्रों को डिग्री प्रदान की गई और विभिन्न संकायों के होनहार विद्यार्थियों को स्वर्ण पदक से भी सम्मानित किया गया। इसके अलावा बिहार सरकार के ग्रामीण विकास मंत्री श्री श्रवण कुमार सहित उत्तर प्रदेश सरकार के अध्यक्ष / राज्यमंत्री, भवन अवं अन्य सनिर्मांण कर्मकारी राज्य परामर्शदात्री समिति (श्रम एवं सेवायोजना) श्री रघुराज सिंह को उनके विशिष्ट कार्य के लिए मानद उपाधि से सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि महोदय ने समारोह को संबोधित करते हुए सभी डिग्री धारकों के उज्जवल भविष्य की कामना की और अर्जित विद्या का उपयोग लोकहित में करने की सीख दी। विश्वविद्यालय के कुलाधिपति माननीय डॉ० नवीन गुप्ता जी ने चौथे दीक्षांत समारोह को संबोधित करते हुए सभी उपाधि-धारकों को बधाई दी और आईईसी विश्वविद्यालय के उद्देश्य को दोहराते हुए छात्रों के पूर्ण विकास को सुनिश्चित करने के लिए संभव सहायता का आश्वासन दिया। आईईसी विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो० (डॉ०) शमीम अहमद ने अपने उद्बोधन में दीक्षांत समारोह का अर्थ समझाते हुए इस आरम्भ को ईश्वर का शुभ आशीर्वाद मान कर सदैव राष्ट्र के विकास में कार्य करते रहने की प्रेरणा दी। इस अवसर पर प्रो० (डॉ०) शशि श्रीवास्तव, कुशल शिक्षाविद, प्रो० (डॉ०) संजय कुमार, प्राचार्य, आर० वी० उच्च शिक्षा और तकनीकी संस्थान ग्रेटर नोएडा, और श्री विनीत गौतम जी सहित गवर्निंग बॉडी के सदस्य और कई गणमान्य व्यक्ति मुख्य अतिथि और सम्मानित अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। इस कड़ी में सभी गणमान्य व्यक्तियों ने विद्यार्थियों से अपने ज्ञान स्वरूप अनुभव को साझा किया और निरंतर प्रयास करते रहने की प्रेरणा दी।

इस कार्यक्रम में मेजर जनरल अतुल कौशिक, अध्यक्ष, हिमाचल प्रदेश निजी शैक्षणिक संस्थान नियामक आयोग, डॉ० आमना मिर्जा, वरिष्ठ सहायक प्रोफेसर,एसपीएम कॉलेज दिल्ली विश्वविद्यालय सहित कई अतिथिगण, डिग्री प्राप्त करने वाले छात्र व पूर्व छात्र ऑनलाइन माध्यम से इस समारोह में उपस्थित रहे। आईईसी विश्वविद्यालय के हरे भरे प्रांगण में विद्यार्थियों के उत्साह से भरे चेहरे, टोपी और शॉल से बनी मनमोहक छटा का नजारा देखते ही बन रहा था। कार्यक्रम के अंत में कुलसचिव विनोद कुमार ने इस दीक्षांत समारोह के सफल आयोजन के लिए सभी का धन्यवाद किया।

By admin

Leave a Reply