निकिता/सामना न्यूज़: हिमाचल प्रदेश में विधानसभा चुनाव जैसे-जैसे नजदीक आ रहे हैं कांग्रेस पार्टी को वैसे वैसे झटके लग रहे हैं. कांग्रेस पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष ने पार्टी को अलविदा कह दिया है. हर्ष महाजन ने दिल्ली में भाजपा ज्वाइन की है. हिमाचल प्रदेश में वीरभद्र सिंह सरकार के दौरान मंत्री रहे हर्ष महाजन ने दिल्ली में केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल की मौजूदगी में भाजपा ज्वाइन की.

इस दौरान महाजन ने कहा कि वह लगभग 45 साल कांग्रेस में रहे और इस दौरान कोई चुनाव नहीं हारा. उन्होंने कहा अब कांग्रेस दिशा विहीन हो गई है. इसलिए उन्होंने पार्टी छोड़ने का फैसला लिया है.बीजेपी ज्वाइन करने के बाद हर्ष महाजन जेपी नड्डा से मिलने पहुंचे और उनके साथ में पीयूष गोयल भी मौजूद रहे. जेपी नड्डा ने बीजेपी में इस दौरान हर्ष महाजन का स्वागत किया और भाजपा का पटका पहनाया.

By admin

Leave a Reply