????????????????????????????????????

आज उपायुक्त कार्यालय सोलन में ज़िला के पांचों निर्वाचन क्षेत्र 50-अर्की, 51-दून, 52-नालागढ़, 53-सोलन (अ.जा), 54-कसौली (अ.जा) के मतगणना के दौरान तैनात कर्मियों की दूसरी यादृच्छिकीकरण (रेडमनाईजे़शन) की गई।  भारत निर्वाचन आयोग द्वारा प्रतिनियुक्त 53-सोलन (अ.जा.) के पर्यवेक्षक मिन्हाज आलम, 51-नालागढ़ के पर्यवेक्षक नरेश कुमार, 52-दून के पर्यवेक्षक मनीष कुमार तथा 50-अर्की के पर्यवेक्षक उदय नारायण तथा ज़िला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त सोलन कृतिका कुलहरी की उपस्थिति में यादृच्छिकीकरण (रेडमनाईजे़शन) किया गया। यादृच्छिकीकरण का कार्य ज़िला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त कृतिका कुलहरी की अध्यक्षता में सम्पन्न किया गया जिसमें ज़िला के पांच विधानसभा क्षेत्रों के मतगणना केन्द्रों के लिए तैनात किए जाने वाले 309 कर्मियों की विधानसभा सभा निर्वाचन क्षेत्रवार छंटनी की गई।  इस अवसर पर निर्वाचन तहसीलदार सोलन राजेश तोमर सहित निर्वाचन विभाग के कर्मचारी उपस्थित रहे।

By admin

Leave a Reply