रामपुर बुशहर: ब्लॉक कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सोमवार को भारत सरकार द्वारा घोषित अग्निपथ योजना के विरोध में तहसीलदार के माध्यम से प्रदेश के राज्यपाल को संबोधित एक ज्ञापन सौंपा गया। इस मौके पर विधान सभा क्षेत्र रामपुर के विधायक नंद लाल विशेष रूप से मौजूद रहे और साथ ही ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष सतीश वर्मा भी मौजूद रहे। विधायक नंद लाल कहा है कि भारत सरकार ने चार साल की अवधि के लिए युवाओं को सेना में चयन की प्रक्रिया अपनाने की बात की है, वह उनके भविष्य के साथ खिलवाड़ है। इससे युवा वर्ग अपने आप को ठगा सा महसूस कर रहा है।

उंन्होने कहा है कि देश में आज बेरोजगारी ने अपना रूप धारण कर लिया है। इसलिए पिछले चार साल से जो भर्तियां रुकी है उनको तुरंत किया जाए। जिन युवाओं को अप्वाइंटमेंट लेटर मिलने है उन्हें जारी किया जाए तथा लिखित परीक्षा के परिणाम तुरंत घोषित किये जायें। विधायक का कहना है कि आर्मी के लोगों के साथ सरकार राजनीति न करे। इस मौके पर ब्लॉक कांग्रेस के कई पद अधिकारी मौजूद रहे और साथ ही युवा कांग्रेस के भी कई अधिकारी उपस्थित रहे।

By admin

Leave a Reply

%d