नाहन: प्रदेश के अंतर्राष्ट्रीय श्री रेणुका जी मेला-2021 में खेल कूद प्रतियोगिताएं का मुख्य आर्कषण केद्र रहेगा। जिसके चलते इस वर्ष पुरुष वर्ग के लिए कुश्ती तथा पुरुष व महिला वर्ग के लिए वॉलीबॉल, कबड्डी व बैडमिंटन प्रतियोगिताओं का आयोजन भी करवाया जा रहा है। यह जानकारी उपायुक्त सिरमौर एवं अध्यक्ष श्री रेणुका जी विकास बोर्ड राम कुमार गौतम द्वारा दी गई! उन्होंने कहा कोई भी प्रतिभागी अपना पंजीकरण जिला युवा सेवाएं व खेल विभाग नाहन, जिला सिरमौर के कार्यालय में दिनांक 08 से 10 नवम्बर, 2021 तक प्रातः 10 बजे से सायं 5 बजे तक करवा सकते है।

दंगल में भाग लेने वाले प्रतिभागियों का पंजीकरण 14 नवम्बर, 2021 को प्रातः 11 बजे तक कुश्ती स्थल पर ही किया जाएगा। उन्होंने कहा कि मेले में कुश्ती का आयोजन 14 नवम्बर को दोपहर 12 बजे से सायं 7 बजे तक ही किया जाएगा तथा अन्य प्रतियोगिताओं का आयोजन 15 से 19 नवम्बर, 2021 तक किया जाएगा। उपायुक्त ने बताया कि कुश्ती विजेता को 31 हजार व उपविजेता को 15 हजार, बैडमिंटन विजेता को 5100 व उपविजेता को 3100 रुपये, वॉलीबॉल विजेता टीम को 51 हजार व उपविजेता को 31 हजार रुपये तथा कबड्डी की विजेता टीम को 51 हजार व उपविजेता को 31 हजार रूपये का नगद पुरस्कार के साथ ट्रॉफी दी जाएगी।

By admin

Leave a Reply