शिमला, 07 नवंबर राजकीय उत्कृष्ट वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय पोर्टमोर में एनएसएस और स्काउट एंड गाइड के स्वयंसेवियों को मतदान के दिन सभी मतदान केंद्रों में तैनात किए जाने वाले वॉलिंटियर्स को प्रशिक्षण प्रदान किया गया। जिसमें शिमला शहर के विभिन्न विद्यालयों से आए चुनिंदा दो सौ स्वयं सेवी उपस्थित रहे। स्वयं सेवियों को शिमला जिला समन्वयक एवं 63- शिमला शहरी विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के स्वीप नोडल अधिकारी परम देव शर्मा ने मतदान केंद्र पर निष्पक्षता पूर्वक कार्य करने की सलाह दी व स्वयंसेवकों की कैसी गतिविधि रहेगी इसके बारे में अवगत करवाया। उन्होंने का कि इस सेवा के समय किसी भी राजनीतिक दल व दलों के अधिकारियों से निष्पक्षता पूर्वक व्यवहार करने को कहा व चुनावी प्रक्रिया दौरान पूरा सहयोग देने के लिए कहा।

डॉ सुरेश कुमार ने 63-शिमला शहरी में चल रहे ” सुव्यवस्थित मतदाता शिक्षा एवं निर्वाचन सहभागिता” कार्यक्रम पर विद्यार्थियों को निष्पक्षता, निर्भयता एवं बिना प्रलोभन में आए अपना, अपने परिवार व आसपास के लोगों को मतदान केंद्रों तक पहुंचाने व मतदान करने में अपना योगदान देने की प्रेरणा दी। सबकी भागीदारी से लोकतंत्र को और मजबूत करने व अधिकाधिक मात्रा में मतदाताओं को मतदान केंद्रों तक ले जाने में अपनी सकारात्मक भूमिका निभाने के लिए कहा।
स्वीप कार्यक्रम के नोडल अधिकारी परमदेव शर्मा ने सभी स्वयंसेवकों को आज से ही चुनाव आयोग के एंबेसडर के तौर पर मतदाता जागरूकता के कार्य पर लग जाने के लिए कहा। इस स्वयंसेवी प्रशिक्षण व मतदाता जागरूकता कार्यक्रम में पूनम शौनिक, रीना सरकैक, परीक्षा नेगी, शालिनी नाम्टा, मौसमी थापा, विशाल फूलचंद व शेर सिंह अध्यापक वर्ग उपस्थित रहे।

By admin

Leave a Reply

%d