रामपुर बुशहर: सोमवार को सर्वहितकारी व्यापरमंण्डल रामपुर द्वारा अपने व्यापारी भाइयो के लिए फूड एंड सेफ्टी विभाग के साथ मिल कर एक अभ्यास वर्ग बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक में खाद्य सामग्री विक्रेता, हलवाई, ढाबा फ़ास्ट फ़ूड मालिक, सब्जी विक्रेता, बेकर्स आदि आमंत्रित थे। एफएसएसएआई की दिल्ली से आई हुई टीम ने सभी व्यापारियों को व्यापार के दौरान बरते जाने वाली सावधानियों और प्रक्रियाओं के बारे में अवगत करवाया। साथ ही साथ एफएसएसएआई अधिकारियों ने व्यापारियों को सेफ्टी किट्स भी वितरित की।

इस बैठक में सभी व्यापारियों ने अपनी अपनी समस्याओं और दुविधाओं को एफएसएसएआई के अधिकारियों से साझा किया और अधिकारियों से उपयुक्त उत्तर पाए और व्यापार को उन्नत करने के विशेष उपाय भी बताए। इस अभ्यास शाला में उपस्थित व्यापारियों को एफएसएसएआई की तरफ से ट्रेनिंग सर्टिफिकेट दिए जाएंगे जो निशुल्क होंगे। बाद में ये सर्टिफिके लाइसेंस से भी संलग्न होंगे। इस अभ्यास वर्ग में संबंधित ट्रेड से 80 व्यापारियों ने भाग लिया। इस बैठक में आये सभी व्यापारियों और अधिकारियों का सर्वहितकारी व्यापरमंण्डल अध्यक्ष तन्मय शर्मा उपाध्यक्ष दिल की गहराइयों से आभार जताया और भविष्य में भी अपने व्यापारियों की बेहतरी के लिए यथा संभव कोशिश करते रहेंगे। इस अवसर पर व्यापरमंण्डल के मुख्य सलाहकार सुरेश शर्मा, उपाध्यक्ष मुकेश शर्मा, कोषाध्यक्ष विष्णु शर्मा, अजयकांत प्रेस सचिव, रोहित घगटा सहसचिव, नवीन भालुनी, निशांत लिहान्टू, सुशील बॉबी आदि उपस्थित रहे।

By admin

Leave a Reply