सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग के सौजन्य से सप्तक कला मंच कण्डाघाट के कलाकारों ने विकास खण्ड सोलन की ग्राम पंचायत शड़याणा और भारती में, शिव शक्ति कला मंच कोठी ने विकास खण्ड धर्मपुर की ग्राम पंचायत बनासर और नारायणी में, अक्षिता लोक नृत्य कला मंच ने विकास खण्ड कण्डाघाट की ग्राम पंचायत बीशा और सैंज तथा पर्वतीय कला मंच दाड़वा के कलाकारों ने विकास खण्ड कुनिहार की ग्राम पंचायत बनोह-खरड़हट्टी और मान में ग्रामीणों को सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं के बारे में जागरूक किया।
कलाकारों ने बताया कि राज्य सरकार ने प्रदेश के युवाओं के लिए बेहतर रोज़गार अवसर सृजित करने के उद्देश्य से मुख्यमंत्री स्वावलम्बन योजना आरम्भ की है। इस योजना के अंतर्गत 18 से 45 वर्ष तक के युवाओं तथा 18 से 50 वर्ष की महिलाओं को स्वरोज़गार के प्रति प्रोत्साहित करने के लिए 18 नई गतिविधियां शामिल की गई है।
कलाकारों ने ग्रामीणों को बताया कि प्रदेश के युवाओं में उद्यमिता को बढ़ावा देकर उन्हें स्वरोज़गार अपनाने व आत्मनिर्भर बनाने के उद्देश्य से कार्यान्वित की जा रही मुख्यमंत्री स्टार्ट-अप योजना में कृषि, बागवानी व सम्बन्धित क्षेत्रों, खाद्य प्रसंस्करण, रिटेल, पर्यटन, नेटवर्किंग विकास जैसे कार्यों के लिए प्रशिक्षण व वित्तीय सहायता प्रदान की जाती है।
इस अवसर पर ग्राम पंचायत बीशा के प्रधान धर्म चंद, ग्राम पंचायत सैंज के प्रधान देविन्द्र कुमार, ग्राम पंचायत बनासर के प्रधान संतोष, ग्राम पंचायत नारायणी के प्रधान सीरी राम, ग्राम पंचायत शड़याणा की प्रधान आशा, ग्राम पंचायत प्रधान भारती मीना राम, ग्राम पंचायत बीशा उप प्रधान हेमन्त कुमार, ग्राम पंचायत सैंज उप प्रधान विनोद कुमार, ग्राम पंचायत नारायणी उप प्रधान घनश्याम, ग्राम पंचायत शड़याणा उप प्रधान हरदेव सिंह, ग्राम पंचायत भारती के उप प्रधान हेमन्त कुमार, पंचायत सचिव भारती रेखा, वार्ड पंच बनासर भजन सिंह, वार्ड सदस्य शड़याणा सुरेन्द्र कुमार, बाबु राम, रमेश चंद, निर्मला कुमारी, शकुंतला देवी, वार्ड सदस्य भारती खेम चंद, सोहन लाल, प्रवीन कुमारी, हेमा देवी सहित ग्रामीण उपस्थित रहे।

By admin

Leave a Reply