????????????????????????????????????

उपायुक्त सोलन कृतिका कुलहरी ने आज यहां सोलन के वरिष्ठ नागरिक रमेश कुमार द्वारा लिखित पुस्तक ‘दोस्ती का शतक’ का विमोचन किया। उपायुक्त ने लेखक रमेश कुमार के प्रयासो की सराहना करते हुए आशा जताई कि उनकी यह पुस्तक न केवल बुजुर्गों अपितु नई पीढ़ी के लिए भी लाभदायक सिद्ध होगी।

कृतिका कुलहरी ने कहा कि एक वरिष्ठ नागरिक द्वारा इस तरह की पुस्तक की रचना करना एक प्रशंसनीय कार्य है। उन्होंने कहा कि इस पुस्तक में दोस्ती के कई रूपों का व्याख्यान किया गया है। लेखक ने इस पुस्तक में अपने जीवन से दोस्ती के अनुभव साझा किए हैं। लेखक रमेश कुमार ने इस अवसर पर कहा कि अपने जीवन की इस प्रथम पुस्तक को मैंने अपने दोस्त फ्रांसिस ज़ेवियर को समर्पित किया है।

इस अवसर पर ओल्ड ऐज हेल्पलाईन के वरिष्ठ उपाध्यक्ष कमलेश ओबराय, सचिव बी.एन कोरला, उपाध्यक्ष रमेश कुमार, डॉ. राय, एस.एन. कपूर, प्रो. आर.के पठानिया सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

By admin

Leave a Reply