धर्मशाला, 22 नवंबर : सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री सरवीन चौधरी ने कहा कि प्रदेशवासियों को घर-द्वार पर बेहतर स्वास्थ्य सुविधायें उपलब्ध करवाने के लिये प्रदेश सरकार कृतसंकल्प है। चिकित्सा संस्थानों तथा मेडिकल कॉलेजों में आधुनिक विशेषज्ञ सेवायें उपलब्ध करवाकर उन्हें सशक्त करने तथा स्वास्थ्य संस्थानों के सुद्ढ़ीकरण पर विशेष बल दिया जा रहा है।
 

सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री  आज सोमवार को शाहपुर विधानसभा क्षेत्र के नागरिक चिकित्सालय शाहपुर  में 7 लाख 64 हज़ार  रुपये की लागत की डिजिटल एक्सरे मशीन  का शुभारंभ व अस्पताल का निरीक्षण  करने के उपरांत बोल रहीं थी। उन्होंने कहा कि अस्पताल में इस मशीन के लगने से आसपास की पंचायतों के लोगों को लाभ होगा।

आईटीआई शाहपुर के अतिरिक्त प्रशासनिक भवन का किया उद्घाटन
इसके उपरांत सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री ने राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान शाहपुर में 50 लाख की लागत से नवनिर्मित अतिरिक्त प्रशासनिक भवन का उद्घाटन किया। साथ ही संस्थान में पौधारोपण भी किया ।
उन्होंने अपने सम्बोधन में कहा कि राज्य सरकार ने प्रदेश में तकनीकी शिक्षा को बढ़ावा देने के लिये प्रभावी कदम उठाये हैं। प्रदेश सरकार ने युवाओं को तकनीकी रूप से दक्ष बनाने और कुशल श्रम शक्ति के विकास के लिये गुणात्मक तकनीकी शिक्षा उपलब्ध करवाने पर जोर दिया है। उन्होंने कहा कि युवाओं को रोजगारोन्नमुखी शिक्षा उपलब्ध करवाने के लिये प्रदेशभर में व्यवसायिक शिक्षा के उत्कृष्ट संस्थान खोले गये हैं।  
     

उन्होंने कहा कि प्रदेश में रोजगार उन्मुख तकनीकी शिक्षा को विशेष प्राथमिकता दी जा रही है ताकि युवाओं को रोजगार के पर्याप्त अवसर प्राप्त हों ।  इस समय प्रदेश में 356 तकनीकी शिक्षा एवं औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान क्रिया शील हैं जिनमें 5  इंजीनियरिंग कॉलेज  4 फार्मेसी कॉलेज 15 बहुतकनीकी  132 औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान , एक मोटर ड्राइविंग एवं हेवी अर्थ मूविंग मशीनरी ऑपरेटर स्कूल सरकारी क्षेत्र में तथा 12 इंजीनियरिंग कॉलेज,  14 फार्मेसी कॉलेज , 11 बहुतकनीकी,  11 डी फार्मेसी कॉलेज एवं  151  औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान निजी क्षेत्र में कार्यरत हैं   ।        
 

सरवीण ने कहा 20 21 – 22   में तकनीकी संस्थानों क्रमशः सिविल   ब्लॉक महात्मा गांधी गवर्नमेंट इंजीनियरिंग कॉलेज कोटला (ज्योरी ), मैकेनिकल इंजीनियरिंग ब्लॉक सुंदर नगर,  आईटीआई कुमार सेन का ब्लॉक बी, आई टीआई अर्की में वर्क शॉप ब्लॉक , आई टीआई भवन गंगथ , आईटीआई भवन करसोग , महिला राजकीय बहुत कनीकी संस्थान रैहन , बंदला स्थित हाइड्रो इंजीनियरिंग कॉलेज को निर्माण पूरा करने के उपरांत प्रदेश की जनता को समर्पित कर दिया जायेगा । इनके निर्माण में लगभग 400 करोड रुपए  व्यय किए जायेंगे ।

उन्होंने कहा कि शाहपुर विधानसभा क्षेत्र में विकास के नए आयाम स्थापित किए गए हैं तथा यह क्षेत्र प्रदेश में विकास का पर्याय बनकर उभरा है। उन्होंने कहा कि क्षेत्र के विकास कार्यों में धन की कोई कमी आड़े नहीं आने दी जाएगी तथा लोगों से प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही जनहितैषी योजनाओं का भरपूर लाभ उठाने का आग्रह किया।

सरवीन ने शाहपुर में लोगों की समस्याओं को सुना। अधिकतर समस्याओं का मौके पर ही निपटारा कर दिया तथा शेष समस्याओं के समाधान के लिए सम्बंधित विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि अधिकारी प्राथमिकता के आधार पर लोगों की समस्याओं का निपटारा करें ताकि लोगों को किसी भी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े।

इस अवसर पर एस डी एम  डॉ मोरारी लाल , बी एम ओ शाहपुर डॉ हरिंदर पाल सिंह,एक्स ई एन विद्युत पुनीत सोंधी ,  प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य एडवोकेट दीपक अवस्थी  , आई टी आई शाहपुर के प्रधानाचार्य तरूण कुमार, प्रधानाचार्य आरती वर्मा, प्रधानाचार्य संजीव सहोत्रा, प्रधानचार्य मनीष राणा, शिक्षक महासंघ  अध्यक्ष  पवन कुमार, पार्षद शुभम, पार्षद आजाद, पार्षद बीरबल, पार्षद सतीश,  मण्डल अध्यक्ष प्रीतम चौधरी , प्रधान  योग राज चड्ढा,किसान मोर्चा अध्यक्ष मंजीत ,  बक्शी राम, ट्रांसपोर्टर रवि शर्मा, अश्वनी शास्त्री, जोगिन्दर बिंदा, अंजू  ठाकुर, ब्लॉक चेयरमैन विजय चौधरी, ओम प्रकाश , संजीव जरियाल, राकेश मनु सहित संस्थान के बच्चे व स्टाफ उपस्थित रहा ।

By admin

Leave a Reply

%d