धर्मशाला, 06 अगस्त। क्षेत्रीय अस्पताल धर्मशाला के लिए क्रिटिकल केयर सेंटर भी स्वीकृत किया गया है इसमें 50 बेड्स की सुविधा उपलब्ध रहेगी। यह जानकारी विधायक विशाल नैहरिया ने शनिवार को रोगी कल्याण समिति की बैठक में देते हुए बताया कि क्षेत्रीय अस्पताल धर्मशाला में बेहतरीन सुविधाएं उपलब्ध करवाने के लिए सरकार कृतसंकल्प है।
   उन्होंने कहा कि क्षेत्रीय अस्पताल धर्मशाला में आक्सीजन प्लांट भी स्थापित किया गया है तथा करीब 160 बेड्स को आक्सीजन सप्लाई के साथ जोड़ा गया है ताकि रोगियों को बेहतर सुविधा मिल सके। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि रोगियों के लिए तत्परता के साथ कार्य करें। उन्होंने कहा कि क्षेत्रीय अस्पताल में रिक्त पदों को भरा गया है तथा सभी ओपीडी में अब विशेषज्ञ चिकित्सक उपस्थित रहेंगे। विधायक विशाल नैहरिया ने कहा कि अस्पताल में तामीरदारों के लिए भी बैठने की उचित व्यवस्था भी की जा रही है। इसके साथ ही अस्पताल में रोगियों तथा उनके तामीरदारों के लिए फूड कोर्ट इत्यादि की बेहतर व्यवस्था की भी जाएगी।
     इस अवसर पर विधायक विशाल नैहरिया तथा उपायुक्त डा निपुण जिंदल ने अस्पताल में लिफ्ट का भी विधिवत शुभारंभ किया तथा उपायुक्त डा निपुण जिंदल ने बताया कि दूसरी लिफ्ट के लिए भी धनराशि स्वीकृत हो गई है तथा जल्द ही निर्माण कार्य आरंभ हो सकेगा इससे रोगियों को एक फ्लोर से दूसरे फ्लोर तक पहुंचने में बेहतर सुविधा मिलेगी।
  इस अवसर पर महापौर ओंकार नैहरिया, उपमहापौर सर्व चंद गलोटिया, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा गुरदर्शन, चिकित्सा अधीक्षक डा राजेश गुलेरी सहित स्वास्थ्य विभाग के विभिन्न अधिकारी भी उपस्थित थे।

By admin

Leave a Reply

%d